News Details |
Literary Events {Talent Search Program (2025-26)}
Posted on 26/09/2025
आज राजकीय कन्या महाविद्यालय, डाटा में प्रतिभा खोज कार्यक्रम 2025_ 26 का आयोजन शुरू हुआ जिसमें आज पहले दिन लिटरेरी आइटम्स करवाए गए। जिसमें स्लोगन राइटिंग में कविता प्रथम स्थान पर, प्रीति द्वितीय स्थान पर और रीना तृतीय स्थान पर रही रंगोली में आकृति प्रथम, भतेरी द्वितीय और सुषमा तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में आशा देवी प्रथम स्थान, प्रीति द्वितीय स्थान और भतेरी तृतीय स्थान पर रही। क्विज जनरल में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम सी रही जिसमें मुनिया, मोनिका और सुमन रही और द्वितीय स्थान पर टीम B जिसमें आकृति मनीषा और नैंसी शामिल थी। पेंटिंग में भावना प्रथम, प्रीति द्वितीय और भतेरी तृतीय स्थान पर रही। क्ले मॉडलिंग में आकृति प्रथम स्थान पर रही कविता द्वितीय स्थान पर रही कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बलवंत कुमार ने की कल्चरल कमेटी के इंचार्ज श्री संदीप कुमार ने बताया कि लिटरेरी आइटम्स में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जजों की भूमिका डॉ वेद भूषण, श्री संदीप कुमार, रविता रानी, परवीन रानी ने की कार्यक्रमों के आयोजन करवाने में श्री जगदीश , श्री सोमबीर, श्री सुभाष चंद्र, श्री दीपक, श्री जयकुमार और श्री कपिल ने भूमिका निभाई कार्यक्रम का दूसरे दिन मुख्य रूप से सिंगिंग और डांस के प्रोग्राम रहेंगे।
|