News Details
News image

Annual Athletic Meet 2025-26


Posted on 15/12/2025

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय, डाटा में एनुअल एथलेटिक मीट का दूसरे दिन का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रणवीर कौशल जी प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना रहे आज प्रोग्राम के दूसरे दिन 100 मीटर रेस में कीमत प्रथम, काफी द्वितीय और अनु तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में काफी प्रथम, रीना द्वितीय और मुनिया तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर रितु और तृतीय स्थान पर अंजना रही। जैवलिन थ्रो में काफी, खुशबू और संजू क्रमशः प्रथम, द्वितीया और तृतीया स्थान पर रही डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर काफी द्वितीय स्थान पर ज्योति और तृतीय स्थान पर रीना रही 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर ज्योति द्वितीय स्थान पर रीना और तृतीय स्थान पर काफी रही है शॉट पुट में प्रथम स्थान पर काफी तृतीय स्थान पर रितु और तृतीय स्थान पर कीमत रही लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर कीमत द्वितीय स्थान पर काफी और तृतीय स्थान पर अनु रही रिले रेस में प्रथम स्थान पर टीम ए द्वितीय स्थान पर टीम भी और तृतीय स्थान पर टीम सी रही। दोनों में प्रथम दिन जिसमें 14 नवंबर 2025 को एनुअल एथलेटिक मीट की का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य श्री बलवंत कुमार ने किया पहले दिन 8 गेम में बच्चों ने भाग लिया। दूसरे दिन छ: गेम करवाए गए और सारे इवेंट्स को करवाने में मुख्य भूमिका श्री जय कुमार एल. ए. और श्री जोगिंदर डीपी आरोही मॉडल स्कूल आदमपुर की रही जिन्होंने पूरे प्रोग्राम को अपनी देखरेख में अच्छे से सुचारू रूप से संपन्न करवाया स्पोर्ट्स इन कमेटी के इंचार्ज श्री संदीप कुमार ने बताया कि खेलों का शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व बहुत ज्यादा है जिसके कारण बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं मुख्य अतिथि ने बताया कि गेम किया खेल बच्चों में टीम भावना आत्म संयम जीवन में संयम बना के रखना बैलेंस बनाकर रखना और अपने शरीर को चुस्त रखने और बुराइयों से बचाना यह सारी चीज हमें गेम या खेल सिखाते हैं और जीवन को आगे ले जाने में मदद करते हैं इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य डॉक्टर वेद भूषण जी ने किया स्टाफ सदस्यों में श्री श्रीमती प्रवीण रानी, श्रीमती रविता रानी, श्री अजय कुमार, जयकुमार, कपिल, दीपक सोमबीर, जगदीश, सुभाष चंद्र, सुखविंदर आदि मौजूद रहे।